नववर्ष के अवसर पर मणिकर्णिका घाट पर शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान एक उपनिरीक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना थाना चौक क्षेत्र की है, जहां चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे।जानकारी के अनुसार, सतुआ बाबा आश्रम की गली में अत्यधिक भीड़ जमा होने पर उपनिरीक्षक द्वारा मणिकर्णिका घाट की ओर से आ रही भीड़ को वैकल्पिक मार्ग से बाहर निकाला जा रहा था।
इसी दौरान हिमांशु श्रीवास्तव नामक युवक अपने दो साथियों के साथ प्रतिबंधित मार्ग से बाइक ले जाने की जिद करने लगा। नववर्ष के चलते उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद था।आरोप है कि युवक ने खुद को एक पार्षद का पुत्र बताते हुए दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिसकर्मी द्वारा रोकने पर युवक ने गाली-गलौज करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर उपनिरीक्षक के साथ मारपीट कर दी। घटना से मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं व पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
स्थिति बिगड़ते देख उपनिरीक्षक अपनी जान बचाने के लिए पास की दुकानों की ओर भागे और एक दुकान में शरण लेकर खुद को सुरक्षित किया। स्थानीय लोगों के विरोध पर आरोपी भागने लगे, लेकिन भीड़ की मदद से हिमांशु श्रीवास्तव को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए।सूचना मिलते ही थाना चौक से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पकड़े गए आरोपी को थाने लाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं, फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

.jpeg)
