लंका थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर कॉलोनी में रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 75 वर्षीय बृजेश तिवारी और उनकी 40 वर्षीय बेटी लता तिवारी ने घर के भीतर ज़हर खा लिया। इलाज के दौरान बृजेश तिवारी की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी लता की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में उपचार जारी है।
घटना की जानकारी उस समय हुई जब बृजेश तिवारी का भतीजा घर पहुंचा। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को बालाजी नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बृजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया।आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार पुलिस के अनुसार, परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी, जिससे वे लंबे समय से मानसिक तनाव में थे।
इस कारण पिता-पुत्री के द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने की आशंका जताई जा रही है।बेटे की तलाश में जुटी पुलिस एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की गई है। परिवार का बेटा फिलहाल घर पर मौजूद नहीं है, उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

.jpeg)
