मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण की तिथियों में संशोधन, नई समय-सारिणी जारी

भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम की घोषित तिथियों में संशोधन कर नई तिथियां जारी कर दी हैं।संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन अब 06 जनवरी 2026 को किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन से संबंधित दावे और आपत्तियां 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक प्राप्त की जाएंगी।

इसके अलावा 06 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय तथा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 मार्च 2026 को किया जाएगा।निर्वाचन आयोग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर मतदाता सूची की जांच कर आवश्यक संशोधन अवश्य कराएं।


Post a Comment

Previous Post Next Post