पांडेपुर–पहड़िया मार्ग पर जाम से व्यापारी परेशान, शराब ठेके को ठहराया जिम्मेदार

पांडेपुर–पहड़िया मुख्य मार्ग पर लगातार बनी ट्रैफिक समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में एक निजी होटल में व्यापारियों और प्रशासन के बीच बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क जाम और अव्यवस्था का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।बैठक में व्यापारियों ने आरोप लगाया कि मेन रोड पर स्थित शराब ठेके के कारण सुबह 6 बजे से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। सड़क किनारे और आसपास वाहन खड़े कर शराब पीने से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे आम जनता, श्रद्धालुओं और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

व्यापारी नेता कविंद्र जायसवाल ने कहा कि शराब ठेके के बगल में स्थित हनुमान मंदिर के आसपास भी खुलेआम शराब पी जाती है, जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी मार्ग से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार गुजरते हैं, बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

व्यापारियों ने यह भी कहा कि प्रशासन की सख्ती सिर्फ दुकानदारों तक सीमित रहती है। नगर निगम समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाता है, लेकिन कुछ ही देर बाद सड़क किनारे फिर से दुकानें सज जाती हैं, जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है।बैठक में पहुंचे डीसीपी प्रमोद कुमार, एसीपी नितिन तनेजा एवं थाना प्रभारी राजीव सिंह ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post