“शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ व्यक्तित्व का निर्माण करना भी है।” इसी भाव के साथ इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, चेतगंज, में विद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘जोश 2025’ का भव्य आयोजन विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल संदीप शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन, मार्च पास्ट की सलामी के साथ ही गुब्बारे उड़ा कर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मनोरमा दूबे ने की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से प्रेसिडेंट दिवाकर पाण्डेय, प्रबंधक कौशांबी कुमार एवं उप प्रबंधक ओम प्रकाश उपस्थित रहे। अतिथि सम्मान के रूप में महाराज बहादुर डॉ. एम. पी. साही एवं महारानी पूनम साही (हथवा राज परिवार) की गरिमामयी उपस्थिति रही।खेल महोत्सव में नर्सरी से कक्षा सात तक के विद्यार्थियों ने दौड़, योग, लेज़िम, डम्बल, मास ड्रिल, रिले रेस एवं अभिभावक दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री नन्दा शर्मा एवं आकांक्षा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम प्रभारी के रूप में वन्दना मिश्रा, स्नेहलता शर्मा, स्तुति गुप्ता, दिव्या कुंटे, भूपेंद्र रंजन, संध्या यादव, आख्या वर्मा, आयुषी यादव, सत्यम विश्वकर्मा एवं अयन भट्टाचार्य सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख शानू सौरभ द्वारा किया गया।विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अभिभावकों, अतिथियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

.jpeg)
