वाराणसी में आज एक अहम मामले को लेकर हलचल तेज हो गई है। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की आज पेशी होनी है। उनकी पेशी सीजेएम स्पेशल कोर्ट में निर्धारित की गई है।पेशी से पहले ही कोर्ट परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही अमिताभ ठाकुर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।यह मामला कफ सिरप तस्करी से जुड़ा हुआ है। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कफ सिरप तस्करी मामले में अम्बरीष सिंह भोला के शामिल होने का दावा किया था। अम्बरीष सिंह भोला वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) बोर्ड के सदस्य हैं और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है।
इसी दावे को लेकर अम्बरीष सिंह भोला ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। यह मामला वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था।आज की पेशी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है और कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब सभी की नजरें कोर्ट की कार्यवाही और आगे के कानूनी घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं।

.jpeg)
