बुधवार दोपहर वाराणसी के सुंदरपुर चौराहे पर एक दर्दनाक हादसे में हाइवा वाहन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक रियासत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।
हादसे से आक्रोशित लोगों ने हाइवा को रोक लिया और मौके पर जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद प्रदर्शन शुरू हो गया। बालक का शव लेकर उसके पिता बीच सड़क पर बैठ गए, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।सूचना मिलते ही एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। एहतियात के तौर पर सुंदरपुर चौराहे पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया, जबकि अन्य मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हालात पर नजर रखी जा रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं मृतक बालक के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया।

.jpeg)
