श्री काशी विद्या मंदिर का 33वां वार्षिकोत्सव ‘मन्थन’ बेहद शानदार, नन्हीं प्रतिभाओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने जीता दिल

श्री काशी विद्या मन्दिर शिक्षण संस्थान का 33वां वार्षिकोत्सव ‘मन्थन’ मंगलवार को नागरी नाटक मंडली प्रेक्षागृह, कबीरचौरा में बड़े ही भव्य स्वरूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्नों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।मुख्य अतिथि इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के कोच श्री विश्वास राव रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी पत्रकासंघ के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, बीएचयू इतिहास विभाग के प्रो. प्रवेश भारद्वाज, श्री प्रदीप मेहरोत्रा और देहरादून पब्लिक स्कूल के श्री देवेंद्र मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा अंगवस्त्र व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।

सांस्कृतिक रंगों से सजा ‘मन्थन

कार्यक्रम ‘वंदना’ से आरंभ हुआ, जिसके बाद प्रस्तुत किए गए ‘दशावतार’ ने सभागार में आध्यात्मिक उत्साह का संचार कर दिया। नर्सरी वर्ग द्वारा प्रस्तुत ‘बीबीहटिया’ और ‘मछोदरी’ की मनमोहक प्रस्तुतियाँ बच्चों की मासूमियत और रचनात्मकता का सुंदर प्रतीक रहीं।‘के से कुल दुनिया’ पर बच्चों का सामूहिक नृत्य दर्शकों को खूब भाया।समारोह में शास्त्रीय नृत्य, कव्वाली, योग-आधारित प्रस्तुति, ‘एक तारा बोले’, गरबा, असमिया, राजस्थानी और पंजाबी लोकनृत्यों ने पूरे कार्यक्रम को बहुरंगी सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया। प्रत्येक प्रस्तुति ने भारतीय संस्कृति और विविधता का शानदार प्रदर्शन किया।

अतिथियों ने की भरपूर सराहना

बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और आत्मविश्वास की अतिथियों ने खुलकर प्रशंसा की। विद्यालय के संस्थापक श्री रामचरण और प्राचार्या सुश्री किरण यादव ने कहा कि ‘मन्थन’ का उद्देश्य बच्चों की सूक्ष्म प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और उनमें आत्मविश्वास व मूल्यों का विकास करना है।वार्षिकोत्सव अपनी विविधतापूर्ण प्रस्तुतियों और बच्चों की सृजनशीलता के कारण सभी के लिए यादगार बन गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post