दालमंडी चौड़ीकरण अभियान के दौरान मंगलवार को उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब अवैध घोषित एक मकान पर कार्रवाई करने पहुंची वीडीए और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम को स्थानीय महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। हिजाब पहने मुस्लिम महिलाएं सड़क पर बैठकर धरने पर उतर आईं और ध्वस्तीकरण को "अत्याचार" करार देते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दालमंडी में प्रतिदिन चौड़ीकरण व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में आज प्रशासनिक टीम पुलिस बल के साथ उस दो मंजिला भवन पर पहुंची जो भिंडी चाय वाले के पास स्थित है। यह मकान भवन मालिक आदिल का बताया जा रहा है, जिसे वीडीए ने पूर्व में अवैध घोषित किया था। अधिकारियों का कहना है कि मकान बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण किया गया है और इसके लिए पहले नोटिस भी दिया गया था।
वीडीए ने मकान मालिक को 15 दिन का समय दिया था ताकि वे स्वयं अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर सकें, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद आज अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण के लिए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू करने की तैयारी की।इसी दौरान घर की मुस्लिम महिलाएं आगे आईं और गली में ही बैठकर धरने पर बैठ गईं। महिलाओं ने ध्वस्तीकरण को अन्यायपूर्ण बताते हुए कार्रवायी को रोकने की मांग की। विरोध बढ़ता देख प्रशासनिक टीम को वापस लौटना पड़ा और आज की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।फिलहाल दालमंडी क्षेत्र में चौड़ीकरण को लेकर प्रतिदिन नई परिस्थितियां सामने आ रही हैं। प्रशासन की अगली कार्रवाई कब होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
