कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़े आर्थिक अपराध का खुलासा करते हुए फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले ठग गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह एक ही परिवार के सदस्यों का है, जो लोगों को एक साल में तीन गुना पैसा वापस करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी कर रहा था।पुलिस के अनुसार आरोपी फर्जी कंपनी बनाकर निवेशकों को शेयर मार्केट में बड़े मुनाफे का झांसा देते थे।
गिरोह ने अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों से लगभग 50 करोड़ रुपए ठग लिए। आरोपियों के खिलाफ वाराणसी और गोरखपुर में मुकदमे दर्ज हैं।सारनाथ पुलिस और कमिश्नरेट की टीम ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरोह में दो महिलाएँ भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से ठगी में प्रयुक्त कई दस्तावेज, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं।
Tags
Trending

