दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में वाराणसी शहर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती परखने के लिए कचहरी परिसर में पुलिस द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई।एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार यह मॉक ड्रिल की गई है।
इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी सुरक्षा उपकरण पूरी तरह सक्रिय और उपलब्ध रहें।मॉक ड्रिल के दौरान डॉग स्क्वॉयड, भारी पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते ने कचहरी परिसर को चेक किया। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।एसीपी ने बताया कि कचहरी के पांच मुख्य द्वारों पर प्रतिदिन सख्त चेकिंग की जाती है। बिना जांच के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाता। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस निरंतर निगरानी कर रही है।
Tags
Trending

