वाराणसी के चितईपुर के सुसवाही इलाके में मंगलवार रात एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी को उनके ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। गोली उनके चेहरे पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक दिन में नौकरी मांगने आया था, लेकिन वैकेंसी न होने पर मैनेजर ने उसे ऑनलाइन आवेदन की सलाह दी थी। नाराज युवक दो घंटे बाद वापस लौटा और गोली चला दी।
घटना के बाद हमलावर फरार हो गया, लेकिन उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। घायल विकास तिवारी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि "घटना गंभीर है, आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।