अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए बोले बृजभूषण सिंह वे अधार्मिक नहीं हैं, राजनीति में मजबूरीवश देना पड़ता है बयान

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अधार्मिक नहीं हैं, बल्कि धार्मिक परंपराओं का सम्मान करने वाले व्यक्ति हैं। अयोध्या के फटिक शिला आश्रम परिसर में बालाजी इंफ्रा द्वारा प्रस्तावित पार्किंग, टेंट सिटी और गोल्फ कार्ट सेवा के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बृजभूषण सिंह ने स्पष्ट किया कि मीडिया द्वारा बार-बार धर्म को लेकर उठाए जा रहे सवालों का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा— मैंने कभी नहीं कहा कि अखिलेश यादव धर्म विरोधी हैं। उनके पिता श्री मुलायम सिंह यादव हनुमान जी के बड़े भक्त थे। मुझे पूरा विश्वास है कि अखिलेश जी ने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए होंगे और उन्होंने मंदिर का निर्माण भी कराया है।उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कई बार परिस्थितियों के अनुसार बयान देने पड़ते हैं।

सनातन धर्म का विरोध करना उनकी मजबूरी हो सकती है, लेकिन हकीकत में वे धार्मिक हैं।  इससे पहले संतकबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर भी बृजभूषण सिंह ने अखिलेश यादव की धार्मिक आस्था की सराहना की थी। उन्होंने इटावा की घटना में कथावाचक के साथ हुई मारपीट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कथा कहने का अधिकार हर किसी को है। जो लोग जाति के आधार पर आलोचना करते हैं, उन्हें वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढ़नी चाहिए। किसी जाति का अपमान नहीं होना चाहिए। बृजभूषण सिंह के इस बयान को राजनीतिक और धार्मिक हलकों में संतुलन साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post