वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत जालपा देवी–काशीपुरा मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक स्कूटी सवार स्कूटी समेत सड़क पर खोदे गए गड्ढे में जा गिरा। यह गड्ढा सीवर लाइन के कार्य के लिए खोदा गया था और मार्ग को बंद भी किया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ता बंद होने के बावजूद स्कूटी सवार ने जबरदस्ती साइड से निकलने की कोशिश की, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गड्ढे में गिर पड़ा। घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी सवार को गड्ढे से बाहर निकाला।
ईश्वर की कृपा रही कि स्कूटी सवार को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है। घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सीवर कार्यस्थल पर उचित बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

.jpeg)
