मणिकर्णिका घाट जाने से रोके गए सपाजन, एमएलसी समेत 15 हिरासत में, पुलिस से हुई तीखी नोंकझोंक

वाराणसी में मणिकर्णिका घाट जाने को लेकर समाजवादी पार्टी और पुलिस प्रशासन के बीच तनाव और बढ़ गया। मणिकर्णिका घाट जा रहे सपाजनों को पुलिस ने लहुराबीर चौराहे पर ही रोक लिया। इस दौरान एमएलसी आशुतोष सिन्हा समेत करीब 15 सपा नेताओं को हिरासत में लेकर अलग-अलग थानों में रखा गया।दरअसल, सपा की ओर से एक दिन पहले ही यह निर्णय लिया गया था कि मणिकर्णिका घाट पर जाकर कथित तौर पर राजमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा को ध्वस्त किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा और पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। इसे देखते हुए प्रशासन पहले से सतर्क रहा और मणिकर्णिका घाट जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।

जैसे ही सपा नेता लहुराबीर चौराहे से घाट की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और सपाजनों के बीच नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेताओं को हिरासत में ले लिया। सपा के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को भी प्रशासन ने नजरबंद किया था। सर्किट हाउस और सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के आवास पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सांसद वीरेंद्र सिंह की पुलिस से तीखी बहस के बाद वे सड़क पर धरने पर भी बैठ गए। मौके पर एडीएम सिटी ने पहुंचकर स्थिति संभाली।

सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने आरोप लगाया कि अहिल्याबाई द्वारा निर्मित घाट से जुड़े सच को जानने और जांचने से प्रशासन जानबूझकर रोक रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सच्चाई सामने आने से डर रही है और समाजवादी पार्टी के नेताओं को चोलापुर सहित विभिन्न थानों में हिरासत में रखा गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post