श्री काशी विश्वनाथ गली स्थित माता अन्नपूर्णा मंदिर में सरस्वती पूजनोत्सव के अवसर पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर माता अन्नपूर्णा का विशेष अलंकरण एवं श्रृंगार किया गया। मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज ने पांच वैदिक ब्राह्मणों की उपस्थिति में विधि-विधान से भव्य पूजन-अर्चन संपन्न कराया।मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अन्नपूर्णा बाल समिति के तत्वावधान में माता सरस्वती की पंचधातु की प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक दरबार सजाया गया। माता सरस्वती का श्रृंगार एवं पूजन पं. विकास झा द्वारा किया गया।
सायंकालीन कार्यक्रम में भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक एवं गीतकार कन्हैया दुबे ‘केडी’ के संयोजन में पं. रमेश पांडेय एवं आद्या प्रसाद द्वारा संकीर्तन, सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान बाल कलाकार यथार्थ दुबे ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र और भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं की खूब तालियां बटोरीं।वहीं डॉ. अमलेश शुक्ला ने भजन की सुमधुर प्रस्तुति दी। वाद्य संगत में बैंजो पर संजय, ढोलक पर विशाल एवं पैड पर विवेक ने कुशल संगत कर कार्यक्रम को भावपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर कलाकारों का स्वागत मंदिर के पुजारी पं. शुभम शर्मा, पं. अर्जुन, पं. प्रभाष चंद्र झा, प्रदीप श्रीवास्तव, पं. विकास झा एवं विक्की गुरु द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला एवं प्रसाद भेंट कर किया गया।इस अवसर पर मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर की ओर से सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।


