उ०प्र० स्वर्णकार संघ की जिला इकाई एवं प्रदेश संगठन में नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न जिलों से आए स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ 3545 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर) से विधायक (अपना दल एस) विनय वर्मा एवं हाटा (उ.प्र.) से भाजपा विधायक मोहन वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा रहे।समारोह में उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों से संगठन के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से व्यापार पर पड़ रहे प्रभाव, सर्राफा दुकानदारों की सुरक्षा, लूट-डकैती की बढ़ती घटनाओं और प्रशासनिक सहयोग जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत ने की तथा संचालन प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद पर सीवान के प्रतिष्ठित व्यवसायी सत्यम भारती के नाम की घोषणा की, जिसका उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वागत किया।मुख्य अतिथि श्री मनीष वर्मा (सीजेएम) ने स्वर्ण व्यवसायियों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने, नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने और जागरूक नागरिक बनने पर जोर दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष कश्मीर सिंह राजपूत ने कहा कि सोने-चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों से अपने-अपने जिलों में प्रशासन से संवाद स्थापित करने का आह्वान किया।
प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने संगठन से जुड़े व्यापारियों से कमजोर वर्ग के सहयोग और सामाजिक कार्यों में भागीदारी की अपील की।कार्यक्रम में अशोक सूरी, गणेश सोनी, अभय प्रकाश सोनी, धनंजय सोनी, ज्योति वर्मा, सुष्मिता सेठ, सरिता वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


