कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल की करीब 30 करोड़ 52 लाख रुपये की संपत्ति को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ के तहत की जा रही है।इससे पहले सोनभद्र पुलिस ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमे के तहत वाराणसी स्थित भोला जायसवाल की 28.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। उस दौरान संबंधित मकान पर मुनादी भी कराई गई थी।
एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि थाना रोहनिया में दर्ज मुकदमे में आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल (पुत्र राम दयाल जायसवाल) ने कोडीन कफ सिरप की अवैध तस्करी के जरिए भारी मात्रा में धन अर्जित किया था। जांच में सामने आया कि अपराध से अर्जित कुल संपत्ति की कीमत लगभग 30.52 करोड़ रुपये है, जिसे आज फ्रीज किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के तहत कुल 8 संपत्तियां फ्रीज की जा रही हैं। मौके पर रोहनिया पुलिस के साथ आवश्यक पुलिस बल भी मौजूद है। विस्तृत जांच के बाद इन संपत्तियों की पहचान की गई थी।
इस मामले में शुभम जायसवाल, भोला जायसवाल, सौरभ त्यागी, शिवाकांत, स्वप्निल, दिनेश यादव, आजाद जायसवाल, महेश प्रधान और आशीष यादव को आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे भी जांच और कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।


