गणतंत्र दिवस के अवसर पर काशी महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया इतिहास रचने जा रही है। पहली बार उत्तर प्रदेश में ऑल वुमेन पुलिस परेड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परेड की कमान से लेकर हर दस्ता पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगा।एडीसीपी नीतू कादयान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐतिहासिक परेड में कुल 400 महिला पुलिसकर्मी भाग लेंगी। परेड की विशेषता यह है कि इसमें शामिल सभी दस्ते—घुड़सवार दस्ता, स्कूटी दस्ता, 112 डायल सेवा, कमांडो दस्ता और फायर डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट—पूरी तरह महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संचालित होंगे।उन्होंने बताया कि इस परेड का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी मानसी सिंह करेंगी। परेड में रिक्रूट महिला कांस्टेबल, थानों में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर, ट्रैफिक पुलिसकर्मी और विशेष महिला कमांडो दस्ता शामिल होगा, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।
एडीसीपी नीतू कादयान ने कहा कि अब तक गणतंत्र दिवस परेड में केवल एक महिला टुकड़ी शामिल होती थी, लेकिन काशी में पहली बार संपूर्ण परेड महिला पुलिसकर्मियों द्वारा की जाएगी। इसमें शामिल सभी महिलाएं या तो वाराणसी में तैनात हैं या यहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को केवल सुरक्षा की जरूरत वाली नहीं, बल्कि सुरक्षा देने वाली सक्षम रक्षक के रूप में स्थापित करना है। यह आयोजन समाज में महिलाओं के प्रति व्याप्त हीन भावना को बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम है। यह परेड पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, ताकि सामाजिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।


