कुंजविहार कॉलोनी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

शहर में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। कैंट थाना क्षेत्र के कुंजविहार कॉलोनी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान मौके से चार युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।कार्रवाई SOG-2 की टीम द्वारा की गई, जिसने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा। 

हालांकि रैकेट का संचालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।पुलिस ने मौके से अनैतिक कार्यों में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया है। इसके अलावा घटनास्थल पर एक चार पहिया वाहन भी मौजूद मिला, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस अब मकान मालिक की भूमिका की जांच के साथ-साथ इस सेक्स रैकेट से जुड़े सिंडीकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है।अपूर्व पांडे, एसीपी, मुख्यालय वाराणसी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post