जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में हुई फायरिंग की वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पड़ोसी को गोली मारने से पहले आरोपी हिस्ट्रीशीटर ने फरारी की पूरी योजना पहले ही तैयार कर ली थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी और पीड़ित के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने सुनियोजित तरीके से हमला किया। घटना के वक्त आरोपी हथियार से लैस था और वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद तय रास्तों से फरार हो गया।
पहले से तय थी फरारी की रणनीतिजांच में पता चला है कि आरोपी ने मोबाइल फोन बंद करने, ठिकाने बदलने और शहर से बाहर निकलने की योजना पहले ही बना ली थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी को स्थानीय इलाके और पुलिस गतिविधियों की अच्छी जानकारी थी, जिसका उसने फायदा उठाया।पीड़ित की हालत गंभीर फायरिंग में घायल पड़ोसी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है।हिस्ट्रीशीटर है आरोपी पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।पुलिस की कार्रवाई पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी के संभावित ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

.jpeg)
