प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे के दौरान शहर में फुटपाथों पर अवैध रूप से फ्लेक्स बोर्ड लगाने के मामले में तिरुवनंतपुरम नगर निगम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर 19.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। फ्लेक्स बोर्ड लगाए जाने से आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, नगर निगम सचिव की शिकायत के बाद कैंटोनमेंट पुलिस ने देर रात BJP जिला अध्यक्ष करमना जयन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
FIR में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री के दौरे के तहत BJP जिला समिति की ओर से पालियम जंक्शन से पुलिमूडु जंक्शन तक फुटपाथों पर बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए, जिससे सार्वजनिक मार्ग बाधित हुआ और जनता को असुविधा हुई। यह कृत्य केरल हाई कोर्ट के आदेशों और स्थानीय स्वशासन विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन माना गया है।पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा विधिवत जारी आदेशों की अवज्ञा), धारा 285 (सार्वजनिक रास्तों पर खतरा या बाधा उत्पन्न करना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120 (b) के तहत केस दर्ज किया है।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि BJP नेताओं को अवैध रूप से लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन तय समय के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी के बाद जुर्माना लगाया गया और कानूनी कार्रवाई की गई।गौरतलब है कि दिसंबर में हुए नगर निगम चुनाव में BJP ने तिरुवनंतपुरम में 50 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था और 26 दिसंबर को पार्टी के वीवी राजेश को मेयर बनाया गया था।


