पंजाब के अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) के पवित्र सरोवर में एक मुस्लिम युवक द्वारा कुल्ला करने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले को लेकर निहंग सिखों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक सरोवर के किनारे खड़ा होकर कुल्ला करता दिखाई दे रहा है।
वीडियो सामने आते ही सिख संगठनों में नाराजगी फैल गई। निहंग सिखों का कहना है कि सरोवर सिख धर्म का अत्यंत पवित्र स्थल है और वहां इस तरह की हरकत से संगत की भावनाएं आहत हुई हैं।निहंग सिखों ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अमृतसर पुलिस को शिकायत सौंपी है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखना सभी धर्मों के लोगों की जिम्मेदारी है।वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो की सत्यता की पुष्टि के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की है।

.jpeg)
