बेंगलुरु कॉलेज में रैगिंग‑हिंसा का गंभीर प्रकरण, 23 छात्रों पर FIR दर्ज, 3 गिरफ्तार

बेंगलुरु (कर्नाटक) — देवनहल्ली के आकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में जूनियर छात्रों के साथ कथित रूप से रैगिंग और गंभीर उत्पीड़न के आरोप में 23 वरिष्ठ छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। 

पुलिस के अनुसार, प्रथम वर्ष (फर्स्ट ईयर) के छात्रों को 14 और 15 जनवरी को वरिष्ठ छात्रों ने घंटों खड़ा रहने के लिए मजबूर किया। आरोपियों ने जूनियर छात्रों को शराब व सिगरेट लाने के लिए भी कहा और उन्हें अपमानजनक कार्य करने के लिए मजबूर किया। छानबीन में पता चला कि उन्हें किताबें ऊपर उठाकर खड़ा रहने जैसा दंड भी दिया गया। 

जब जूनियर छात्रों ने यह उत्पीड़न कॉलेज के एडमिशन हेड मिधुन माधवन को बताया, तो उन्होंने वरिष्ठ छात्रों से बात करने का प्रयास किया। इस दौरान स्थिति बिगड़ी और वरिष्ठ छात्र तथा उनके साथ आए एक बाहरी व्यक्ति नवीन ने जूनियर छात्रों और माधवन पर कथित रूप से लकड़ी, लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया। एक छात्र की सोने की चेन भी छीन ली गई। 



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post