प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत राजकीय महिला पालीटेक्निक, वाराणसी में उत्तर प्रदेश दिवस के पावन अवसर पर दीक्षांत समारोह–2026 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव मनाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय सौरभ श्रीवास्तव रहे।
उन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया तथा उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि तकनीकी शिक्षा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम है। आज की छात्राएं कौशल, आत्मविश्वास और नवाचार के बल पर प्रदेश व देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने छात्राओं से अपने ज्ञान का उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय महिला पालीटेक्निक, वाराणसी गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के माध्यम से छात्राओं को रोजगारोन्मुख और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे कार्यक्रम और अधिक गरिमामय बन गया। कार्यक्रम में शिक्षकगण, कर्मचारीगण, छात्राएं एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन प्रधानाचार्य एवं समस्त संस्था परिवार के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।


