मौसम विभाग के अनुसार उत्तर‑पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे अगले 2‑3 दिनों तक बादल और वर्षा की संभावना बनी रहेगी। जम्मू‑कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 जनवरी को बारिश/हिमपात और 28 जनवरी को छिटपुट बर्फबारी की संभावना जताई गई है। साथ ही तमिलनाडु व पुद्दुचेर्री में गरज‑चमक के साथ भारी वर्षा के बारे में भी चेतावनी जारी है। ठंड और कोहरे का असरपंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सुबह‑रात में घने कोहरे की चेतावनी जारी है।
उत्तर‑पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान अगले 24 घंटों में 3‑5°C तक गिरने का अनुमान है, जिससे ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है। किन इलाकों के लिए अलर्ट घने कोहरे के लिए: पंजाब, हरियाणा, हिमाचल Pradesh, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई उत्तरी‑केंद्र‑पश्चिमी हिस्से। बारिश/बर्फबारी के लिए: मुख्यतः पहाड़ी राज्य जैसे जम्मू‑कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड।
कुछ दक्षिणी प्रदेशों में भी बारिश‑संबंधी चेतावनी जारी है। राहत कब मिलेगीमौसम विभाग का कहना है कि अगले 2‑3 दिनों के भीतर बादल और बरसात जारी रहेंगे, और उसके बाद मौसम में धीरे‑धीरे सुधार आ सकता है, जिससे ठंड में आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। सावधानी: वाहन चालकों और यात्रियों को कोहरे और गिरे तापमान के बीच सावधानी बरतने और मौसम विभाग के अपडेट नियमित रूप से देखने की सलाह दी गई है।
Tags
Trending

.jpeg)
