जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर कचहरी स्थित कर्पूरी पार्क में हुआ आयोजन

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती के अवसर पर जननायक कपूरी ठाकुर सेवा समिति की ओर से कचहरी स्थित कर्पूरी पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा वाराणसी जिलाध्यक्ष  हंसराज विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इस अवसर पर हंसराज विश्वकर्मा ने कर्पूरी ठाकुर को शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों के सपनों को साकार करने वाला महान संघर्षशील नेता बताया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने आदिवासी महिलाओं की अस्मिता, 

बेसहारा किसानों की जमीन, गरीब बच्चों की शिक्षा और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे लोहिया और डॉ. आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने वाले सच्चे कर्मयोगी थे।उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों से प्रेरणा लेने वाले सच्चे सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता में धैर्य, त्याग और स्वाभिमान होना चाहिए। ऐसे कार्यकर्ता किसी भी परिस्थिति में झुकते नहीं हैं। कर्पूरी ठाकुर ने योग्यता के आधार पर शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान कर सामाजिक न्याय को मजबूत किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ, चिरईगांव श्री बालकिशुन पटेल ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की छवि पूरी तरह बेदाग थी। वे आजादी से पहले और बाद में कई बार जेल गए, लेकिन कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज उनके नाम पर राजनीति करने वाले लोग उनकी सादगी और ईमानदारी के रास्ते पर चलने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं, इसलिए कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेताओं को याद करना जरूरी है।कार्यक्रम के दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post