बसंत पब्लिक स्कूल में आज देश का 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह, गरिमा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की निर्देशिका करुणा यादव द्वारा ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर देश के प्रति सम्मान और समर्पण भाव प्रकट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक लाल जी यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और कर्तव्यपरायणता का संदेश दिया तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाएं राधा गुप्ता एवं मधु सिंह ने कुशलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम में नर्सरी से यू.के.जी. तक के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों ने भारत के राष्ट्रीय चिन्हों को मंच पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करते हुए उनके महत्व को दर्शाया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। सुसज्जित मंच और अनुशासित प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय की उपस्थिति से छात्रों में विशेष जोश और उमंग देखने को मिली। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर अर्चिता शुक्ला ने किया।इस अवसर पर अर्चिता शुक्ला, शिवानी यादव, सीमा पाण्डेय, हिमांशु गुप्ता, भावना शाही सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने सक्रिय योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया।गणतंत्र दिवस समारोह ने विद्यालय परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और छात्रों के मन में राष्ट्र के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
