बाल विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्रह्लादघाट में सोमवार को भारत का 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी से हुई, जिसमें भारत माता के जयघोष से सम्पूर्ण क्षेत्र गूंज उठा।
इसके पश्चात विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में विद्यालय के उप-प्रबंधक मंजुल पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत उप-प्रबंधक मंजुल पाण्डेय ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया।समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशप्रेम की भावना को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय के अध्यापकगण ने भी देशभक्ति गीतों के माध्यम से कार्यक्रम को और भी गरिमामय बनाया।
कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक मालवीय, सूरज सैनी, संतोष तिवारी, चन्दन चौधरी, तरुण मिश्रा, ममता मेहरोत्रा, ऋषिका सिंह, रोली गुप्ता एवं अन्य शिक्षकगण द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या स्नेहलता पाण्डेय ने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन किया गया।


.jpeg)
