श्री काशी विद्या मंदिर, मछोदरी ब्रांच में देश का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे विद्यालय के चेयरमैन राम चरण यादव, शिक्षक धर्मेंद्र गुप्ता (साहिल) एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन यादव ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया।
ध्वजारोहण के पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी गईं, जिनकी सराहना करते हुए उपस्थित सभी लोग झूम उठे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री राम चरण यादव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा संविधान के प्रति सम्मान, कर्तव्य और अनुशासन का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने वीर पुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।गणतंत्र दिवस का यह आयोजन विद्यालय में राष्ट्रभक्ति, एकता और गौरव की भावना को और सुदृढ़ करने वाला रहा।
![]() |
| advertisment |

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
