स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, बनपुरवा, गड़वाघाट, जगतगंज के प्रांगण में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम पूरे हर्ष, उल्लास और देशभक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासित परेड के साथ तिरंगे को सलामी दी।
एनसीसी परेड के उपरांत केसरिया, सफेद और हरे रंग के परिधान में सजे बच्चों के समूह ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया। जवान, किसान एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की झांकी में शस्त्रधारी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम के दौरान देश के वीर शहीदों को स्मरण करते हुए विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणादायी भाषण एवं सामूहिक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से सराहा।
विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने अपने संबोधन में कहा कि देश केवल भौगोलिक सीमाओं से नहीं बनता, बल्कि उसमें निवास करने वाले पशु-पक्षी, नदियां, पर्वत और समस्त जीव-जंतु मिलकर देश का निर्माण करते हैं।
इनकी रक्षा एवं संरक्षण ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने सभी से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक शक्तियों को संगठित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. चौबे ने स्वागत एवं प्रेरणात्मक भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 की छात्रा दिव्या ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले. एम.एस. यादव (सेवानिवृत्त) ने किया।
इस अवसर पर विनोद कुमार, नीरज यादव, वरुण पाण्डेय, नदीम असगर, तृप्ति शुक्ला, अमित कुमार, सौरभ यादव, मंजूलता शर्मा, अनुराधा दीक्षित, फूलकुमारी, शीला श्रीवास्तव, नम्रता सिंह, दशरथ लाल, एस.के. शर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
