गणतंत्र दिवस पर BHU में सैन्य क्षमता और तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन, NCC कैडेट ने लकड़ी से बने मॉडल ड्रोन को भरवाई उड़ान

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित एंफीथिएटर मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस दौरान राष्ट्रगान के बाद एनसीसी के तीनों विंग—थल, जल एवं वायु—के कैडेट्स ने अनुशासित मार्च पास्ट किया, जिसकी सलामी कुलपति ने ली।

समारोह के दौरान एनसीसी कैडेट्स की परेड एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। इसी क्रम में BHU-NCC के कैडेट द्वारा लकड़ी से निर्मित मॉडल ड्रोन-विमान की सफल उड़ान ने सभी का ध्यान खींचा। स्वदेशी तकनीक और नवाचार पर आधारित इस मॉडल ने भारतीय युवाओं की वैज्ञानिक सोच और तकनीकी दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे देख उपस्थित दर्शक आश्चर्यचकित रह गए।

इसके अलावा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह में देशभक्ति और उल्लास का रंग भर दिया।

पूरे आयोजन के दौरान महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की बगिया राष्ट्रवाद के रंगों में सजी हुई नजर आई। तिरंगे झंडों और देशभक्ति नारों के बीच आयोजित यह समारोह देशप्रेम, अनुशासन और नवाचार का जीवंत उदाहरण बना।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post