धनपत्ती इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई राजमाता जिजाऊ जयंती

सतवां स्थित धनपत्ती इंटर कॉलेज में राजमाता जिजाऊ जयंती समारोह श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आर.एस. पटेल रहे। विद्यालय के प्रबंधक सत्यनारायण पटेल एवं उनके सहयोगियों ने पुष्प-मालाओं से मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आर.एस. पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनके माध्यम से राजमाता जिजाऊ के जीवन, त्याग, तपस्या और राष्ट्रभक्ति को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।अपने संबोधन में डॉ. आर.एस. पटेल ने कहा कि राजमाता जिजाऊ भारतीय इतिहास की महान नारी शक्ति थीं, जिन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व निर्माण में अहम भूमिका निभाई। 

उन्होंने बचपन से ही शिवाजी महाराज में राष्ट्रभक्ति, साहस, स्वाभिमान और संस्कारों का बीज बोया, जिसके परिणामस्वरूप एक महान राष्ट्रनायक का उदय हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से राजमाता जिजाऊ के आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post