अखिल भारतीय विक्रम परिषद, काशी की ओर से छोटी पियरी स्थित वेद भवन में प्रख्यात साहित्यकार एवं विचारक आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी की 121वीं जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करने से हुई।
संगोष्ठी में उपस्थित वक्ताओं ने आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के जीवन, साहित्यिक योगदान एवं उनके विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने उनकी लिखी पुस्तकों तथा रंगमंच पर प्रस्तुत नाटकों की लेखनी का उल्लेख करते हुए उन्हें हिंदी साहित्य एवं सांस्कृतिक परंपरा का सशक्त स्तंभ बताया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोहन लाल आर्य, आशुतोष चतुर्वेदी, वंदनशील चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, गप्पू सिंह, बच्चा सिंह सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आचार्य जी को नमन करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

.jpeg)
