जिला कांग्रेस कमेटी (RTI विभाग) के तत्वावधान में पिपलानी कटरा स्थित कबीर मठ के समीप गौ-रक्षा पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला चेयरमैन राजेश त्रिपाठी ने की।इस अवसर पर जिला चेयरमैन राजेश त्रिपाठी ने कहा कि सनातन धर्म एवं हिंदू संस्कृति में गौ माता का विशेष स्थान है।
उन्होंने कहा कि गौ माता को ब्रह्मा जी द्वारा पृथ्वी पर प्रदान किया गया पवित्र प्राणी माना जाता है, जिनके मात्र स्पर्श से पापों का नाश होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान योगी एवं मोदी सरकार के कार्यकाल में गौकशी और गौमांस का निर्यात पांच गुना बढ़ गया है, जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
साथ ही उन्होंने गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की।कार्यक्रम का संचालन शहर चेयरमैन संजय निगम ने किया।इस अवसर पर सुरेन्द्र पांडेय, राजेन्द्र श्रीवास्तव, पं. देवेश मिश्रा, डिम्पल सिंह, आनंद चौबे, बब्लू यादव, विनोद अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

.jpeg)
