वाराणसी जनपद के चोलापुर स्थित शहीद स्मारक पर भव्य राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एससीएम तृतीया को ज्ञापन सौंपा।अजीत सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी इस ऐतिहासिक शहीद स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज स्थापित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर कई जनप्रतिनिधि इस स्थान पर आते रहे, आश्वासन भी देते रहे, लेकिन 101 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना अब तक नहीं हो सकी है।
उन्होंने आगे बताया कि चोलापुर का यह शहीद स्थल ब्रिटिश काल के साहस और बलिदान का प्रतीक है। यहां स्वतंत्रता सेनानियों ने सोलापुर थाना गेट तोड़कर ब्रिटिश झंडा हटाया था और भारतीय ध्वज को सम्मान दिलाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत का सामना किया था। इस दौरान पांच वीर देशभक्तों ने गोलियां भी खाईं।किसान नेता ने कहा कि शहीद स्मारक तो तैयार है, पर राष्ट्रीय ध्वज का न लगना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक टी. राम ने भी कई बार भरोसा दिया, लेकिन अभी तक किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई है।
Tags
Trending

