वाराणसी में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य एकता यात्रा निकाली गई। यह यात्रा कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और विधायक अवधेश सिंह के नेतृत्व में बसनी तिराहे से कुआर बाजार तक निकाली गई, जिसमें 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। पूरा माहौल देशभक्ति से सरोबर रहा और यात्रा में घुड़सवार भी आकर्षण का केंद्र बने।विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। आने वाली पीढ़ियों को उनकी कुर्बानी और उनके दिखाए मार्ग की प्रेरणा देने के लिए यह यात्रा आयोजित की गई है।
कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि देश के शहीदों के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि “भारत माता की जय और वंदे मातरम कोई नारा नहीं, बल्कि मंत्र हैं।”स्वतंत्रदेव सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस ने कभी सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता था, लेकिन गांधी जी के कहने पर उनका नाम वापस ले लिया गया—इतने तपस्वी नेता थे पटेल।उन्होंने यह भी कहा कि “आजादी के दीवानों को आगे लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।”
Tags
Trending

