छित्तूपुर, वैष्णव नगर चौराहा के पास चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में कथावाचक परमपूज्य मृत्युंजय जी महाराज (काशी धाम) ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और गोवर्धन लीला की भावपूर्ण कथा सुनाई।कथा के दौरान ख्यातिलब्ध हास्य-व्यंग्य कवि एवं हास्य महोत्सव के संयोजक डॉ. नागेश शांडिल्य विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे।
महाराज ने उन्हें अंगवस्त्रम ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर डॉ. शांडिल्य ने गौ पालन पर अपनी रचना का पाठ किया और अपनी काव्य कृति महाराज को समर्पित किया।कार्यक्रम में संस्कृत संभाषक डॉ. सरोज कुमार पांडेय ने भी मंच पर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
Tags
Trending

