प्रयागराज में 11वीं की एक छात्रा की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी फौजी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक कुमार (26) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पटियाला में तैनात है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद छात्रा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी वजह से उसने शादी का झांसा देकर उसे बुलाया और चाकू से गोदकर हत्या कर दी।10 नवंबर को छात्रा स्कूल के लिए निकली, लेकिन घर नहीं लौटी। 15 नवंबर को थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में जमीन में दफन उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने आसपास से बैग भी बरामद किया, जिसमें किताबें, सिंदूर की डिबिया, शीशा और एक कॉपी पर ‘दीपक’ नाम के साथ मोबाइल नंबर लिखा था।इंस्टाग्राम चैटिंग और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई।
सीसीटीवी में बालसन चौराहे पर आरोपी अपनी बाइक पर छात्रा को बैठाए हुए दिखा। बाइक नंबर ट्रेस करने के बाद आरोपी की पहचान हुई।आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चाकू से वार कर छात्रा की हत्या की। फिर छात्रा के दुपट्टे से उसके पैर बांध दिए और फावड़े से गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पुराना पुल मनसइता नदी के पास से गिरफ्तार किया। हत्या में इस्तेमाल चाकू, फावड़ा और बाइक पुलिस ने बरामद कर ली।डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत और डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य के अनुसार, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती और शादी के दबाव को हत्या की वजह बताया है। केस में आगे की कार्रवाई जारी है।
Tags
Trending

