ED का एक्शन मोड नशीले कफ सिरप तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, वाराणसी समेत यूपी के कई जिलों में तड़के से छापेमारी जारी



नशीले कफ सिरप की अवैध तस्करी और उससे जुड़े हवाला व मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुबह उत्तर प्रदेश के कई जिलों में समन्वित छापेमारी शुरू की।यह कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई और अभी भी जारी है।


सूत्रों के मुताबिक छापेमारी वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, गाजीपुर, जौनपुर और भदोही जैसे जिलों में की जा रही है।ED की लखनऊ और प्रयागराज यूनिट मिलकर इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं। टीमों ने संदिग्ध व्यापारियों, फार्मा सप्लाई चेन से जुड़े लोगों और स्टोरेज प्वाइंट्स पर छापे मारे हैं।बीते महीनों में पुलिस द्वारा नशीले कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़े जाने के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली, यूपी और बिहार को जोड़ने वाला एक सिंडिकेट नकली या अधिक मात्रा में नशीले तत्व वाले कफ सिरप की तस्करी कर रहा है।


पकड़ी गई खेपों से जुड़े वित्तीय लेन-देन और बैंक ट्रांजेक्शन ED की रडार पर आने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच आगे बढ़ी।ED टीमों ने कई ठिकानों से डिजिटल दस्तावेज़,मोबाइल और लैपटॉप,संदिग्ध लेन-देन के रिकॉर्ड,और कुछ स्थानों से कफ सिरप की स्टॉक लिस्ट जप्त किए हैं।कई संदिग्धों से मौके पर ही पूछताछ भी की जा रही है।अचानक हुई इस कार्रवाई से फार्मा कारोबार और सप्लाई चेन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।ED की टीमें पूरे दिन अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देती रही हैं और आने वाले समय में कुछ गिरफ़्तारियाँ भी संभव मानी जा रही हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post