युवा मौर्या जागृति मंच के तत्वावधान में आज बरेका प्रांगण में एक सराहनीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, नॉर्दर्न रेलवे तथा बरेका के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। इस दौरान कुल 23 यूनिट रक्तदान कर 23 जरूरतमंदों के जीवन को नया संचार मिला।
रक्तदान शिविर में सामाजिक सेवा की भावना के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से राजेश कुशवाहा, सुमित कुमार मौर्या, हरिद्वार मौर्या, बबलू मौर्या, पुष्पेंद्र मौर्य, रवि रंजन सिंह, सरोज कुमार, विजय प्रताप वर्मा, रजनीकांत वर्मा, रवि कांत कुमार, मनोज कुशवाहा, उदित नारायण, प्रेम प्रकाश सिंह, राजेश मौर्या, विनोद कुमार, अमित कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।
कार्यक्रम के आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इस तरह के आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ जरूरतमंदों के लिए जीवन रक्षक सिद्ध होते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।


