केयर एण्ड करियर स्कूल, मण्डुवाडीह शाखा का द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव ‘फुलवारी’ नागरी नाटक मण्डली के प्रेक्षागृह में बहुआयामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य एवं मनोहारी ढंग से सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अशोक कुमार तिवारी, महापौर वाराणसी, विशिष्ट अतिथि राम गोपाल मोहले, भूतपूर्व मेयर वाराणसी तथा डॉ. अजीत सहगल, वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक एवं सचिव, नागरी नाटक मण्डली द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने वेलकम सॉन्ग प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में काशी के महान संगीत विभूतियों—भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, पं. किशन महाराज, सिद्धेश्वरी देवी, पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र एवं पद्म विभूषण गिरिजा देवी—को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अरुंधति मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल बौद्धिक विकास नहीं, बल्कि नैतिकता और अनुशासन से युक्त समग्र व्यक्तित्व का निर्माण है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के बिना बौद्धिक शिक्षा अधूरी है।इस अवसर पर कक्षा 1 से 12 तक प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पं. राधे कृष्ण मिश्र स्मृति छात्रवृत्ति के अंतर्गत चेक द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही बेस्ट स्टूडेंट, बेस्ट टीचर, इमर्जिंग टीचर, बेस्ट अटेंडेंस, स्कूल ब्लू एवं मोस्ट को-ऑपरेटिव गार्जियन अवार्ड प्रदान किए गए।अतिथि राम गोपाल मोहले ने कहा कि केयर एण्ड करियर स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। डॉ. अजीत सहगल ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उन्हें हर क्षेत्र के लिए सशक्त बना रहा है।
विद्यालय समूह के चेयरमैन एवं विख्यात रंगकर्मी रो. आनंद किशोर मिश्र ने कहा कि हर व्यक्ति के भीतर एक कलाकार होता है, जिसे मंच देकर निखारा जा सकता है। डायरेक्टर केशकी मिश्र ने वार्षिकोत्सव को सृजनात्मक प्रतिभाओं को मूर्त रूप देने का सशक्त माध्यम बताया।दूसरे दिन ‘Creating a Better World’ थीम पर आधारित कार्यक्रमों की श्रृंखला में हनुमान चालीसा, बच्चों का चित्रहार, फन एक्ट, रेट्रो डांस, विमेन इम्पावरमेंट, ऑपरेशन सिंदूर, स्काउट, कान्तारा एवं कराटे जैसी प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ हुईं, जिन्होंने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन आदित्य अग्रहरि एवं जयेन्द्र शर्मा ने किया। समन्वय में शाखा क्वार्डिनेटर प्रीतिका शर्मा एवं सुनीता कुशवाहा का विशेष योगदान रहा।अंत में समूह के डायरेक्टर अंकित मिश्र ने शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों, कोरियोग्राफरों, मीडिया कर्मियों तथा मंच से जुड़े सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

.jpeg)
