आर्य महिला एन.एम. मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा, डॉ. शशिकांत दीक्षित, विद्यालय के सीईओ डॉ. अनुराग दीक्षित, एडिशनल सीईओ पूजा दीक्षित तथा आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के सम्मानित सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ. अनुराग दीक्षित ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अपने संबोधन में प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि मनुष्य को फल की आकांक्षा किए बिना अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिए। आत्मा अमर है और शरीर नश्वर—इस भाव के साथ कर्म और ज्ञान के संतुलन से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विद्यालय के 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘लिटिल डिवाइन स्टेप्स’ के अंतर्गत नन्हे बच्चों ने गणेश वंदना, शिव वंदना, हनुमान चालीसा और लक्ष्मी स्तोत्र पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दिव्य वातावरण रचा। आर्केस्ट्रा प्रस्तुति में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ राग भैरवी के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया गया।सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण श्रीकृष्ण लीला नृत्य-नाटिका रही, जिसमें श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर नामकरण, माखन चोरी, कालिया नाग मर्दन, महारास लीला, कंस वध, कृष्ण-सुदामा मिलन, द्रौपदी चीरहरण, कृष्ण संधि प्रस्ताव तथा कुरुक्षेत्र में गीता उपदेश तक की घटनाओं को विद्यार्थियों ने अत्यंत तन्मयता और सजीवता से प्रस्तुत किया।
इस प्रस्तुति ने दर्शकों को आत्ममंथन के लिए प्रेरित किया।नृत्य-नाटिका का निर्देशन डॉ. जया राय, सुगंधा सिंह, उपासना पांडे और श्वेता शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन छात्राएं दिव्यांशी, कनक, ओजस्वी और अंकिता ने संयुक्त रूप से किया, जबकि औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजना दीक्षित ने किया।इस अवसर पर आर्य महिला हितकारिणी महापरिषद के सदस्य डॉ. के.पी. अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रो. शंभू उपाध्याय, अमूल्य शर्मा, श्री राजीव रमण राय, अशोक सिंह, राजेश राय, डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, अमरीश अग्रवाल, वी.के. त्रिपाठी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

.jpeg)
