उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से वीकेंड पर घूमने आए टूरिस्टों की ब्रेजा कार खाई में गिर गई, जिसमें कार सवार पांच दोस्त घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें पुलिस ने SDRF की मदद से रेस्क्यू कर AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया है।पुलिस के मुताबिक, हादसा टिहरी गढ़वाल के गुल्लर पुल के पास ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना को जाने वाले मार्ग पर रात करीब साढ़े 12 बजे के बाद हुआ। कार सवार युवक रात ऋषिकेश घूमने के बाद टिहरी की ओर जा रहे थे, तभी अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों और राहगीरों ने 112 नंबर पर दी। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही ब्यासी और मुनि की रेती पुलिस मौके पर पहुंची। कार काफी नीचे खाई में गिरी होने के कारण तत्काल SDRF को बुलाया गया। बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और सभी घायलों को बाहर निकाला गया।पुलिस ने बताया कि कार में कुल पांच दोस्त सवार थे। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। एक घायल की आंख में गंभीर चोट आई, जिसे AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। दो अन्य घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घायलों की पहचान सोहिल (32) निवासी दिल्ली, रोहित गुप्ता (28) निवासी साहिबाबाद, आशीषपाल (28) निवासी गाजियाबाद, विकास कुमार (26) निवासी साहिबाबाद और भास्कर कुमार (27) निवासी साहिबाबाद के रूप में हुई है। कार चला रहे ड्राइवर की पहचान रोहित राघव पुत्र ओम सिंह राघव, निवासी ककरदूमा दिल्ली के रूप में की गई है।पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद सभी घायल काफी घबराए हुए थे। उन्हें समझाकर शांत किया गया और परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुरुआती जांच में सामने आया कि सभी युवक काफी थके हुए थे और चालक को पहाड़ी रास्तों पर वाहन चलाने का ज्यादा अनुभव नहीं था, जिसे हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.jpeg)
