उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ, जनपद शाखा वाराणसी के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन के प्रति निष्ठा और कर्मचारियों के हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण करने वालों में अरविंद जायसवाल, बृजमोहन, राजेश कुमार गौतम, ओम प्रकाश यादव, नीतू, पंकज यादव एवं उषा देवी शामिल रहे। कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्य और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संगठन पूरी मजबूती से कार्य करेगा। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से एकजुट होकर कर्मचारियों के हित में संघर्ष करने का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

.jpeg)
