जनता के भगवान कहे जाने वाले और पद्म भूषण से सम्मानित अभिनेता नंदामुरी बालकृष्ण ने शुक्रवार को वाराणसी के पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर घाट पर अपनी आगामी फिल्म ‘अखंडा 2’ का भव्य प्रमोशन किया। इस अवसर पर उनके साथ एम. तेजस्विनी नंदामुरी भी उपस्थित रहीं। यह प्रमोशनल कार्यक्रम प्रतिष्ठित 14 रील्स प्लस बैनर के तहत निर्माता राम अचंता और गोपी अचंता की बहुप्रतीक्षित फिल्म को समर्पित रहा।काशी विश्वनाथ घाट पर फिल्म के प्रमोशन के दौरान भक्ति और सिनेमा का अद्भुत संगम देखने को मिला। बालकृष्ण की मौजूदगी ने इस क्षण को बेहद आध्यात्मिक और यादगार बना दिया। ‘अखंडा’ फ्रेंचाइज़ी की पहचान रही गहरी आध्यात्मिक भावना इस अवसर पर स्पष्ट रूप से झलकी।
महान अभिनेता एन.टी. रामाराव के पुत्र नंदामुरी बालकृष्ण को लंबे समय से शक्ति, विश्वास और सत्य पर आधारित सशक्त भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। काशी में ‘अखंडा 2’ का प्रमोशन करना इस बात का संकेत है कि यह फिल्म पहले भाग की तरह ही आध्यात्मिक और जनभावनाओं को और ऊंचाई तक ले जाएगी।घाटों पर पूजा-अर्चना और आशीर्वाद लेते हुए बालकृष्ण ने कहा कि काशी की दिव्यता से उन्हें अपार ऊर्जा मिली है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, प्रशंसक और पर्यटक मौजूद रहे, जिन्होंने इस पल को अपने कैमरों में कैद किया।बालकृष्ण ने कहा,“पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर घाट पर खड़े होकर मुझे अपार शक्ति और कृतज्ञता का अनुभव हो रहा है। ‘अखंडा 2’ विश्वास, सच्चाई और आंतरिक शक्ति की भावना है।
इस पवित्र स्थल से आशीर्वाद लेकर फिल्म की शुरुआत करना मेरे लिए अत्यंत विशेष है। मुझे विश्वास है कि काशी की यह ऊर्जा दर्शकों तक जरूर पहुंचेगी।”फिल्म ‘अखंडा 2’ का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है, संगीत एस. थमन का है और यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ के सहयोग से गोपी अचंता द्वारा निर्मित है। फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण के साथ अभिनेत्री संयुक्ता प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।काशी से शुरू हुआ यह प्रमोशनल अभियान ‘अखंडा 2’ को लेकर दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा रहा है, जिससे यह फिल्म आने वाले समय की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार होती नजर आ रही है।

.jpeg)
