पूर्वांचल उपभोक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर 24 दिसंबर 2025 को “जागो ग्राहक जागो – जागरूक उपभोक्ता, सुरक्षित उपभोक्ता” कार्यक्रम के तहत उपभोक्ता जागरूकता सेमिनार आयोजित किया जाएगा। यह सेमिनार पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि सेमिनार में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं, जल संरक्षण, जल ही जीवन, स्वच्छ काशी, आयुष्मान भारत, यातायात नियम, एसआईआर, महंगाई और पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक प्राप्त तिलक राज कपूर करेंगे, जबकि संचालन मंडल अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव एवं संस्था के सचिव विशाल श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा।समिति ने आमजन से कार्यक्रम में शामिल होकर उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक बनने की अपील की है।
Tags
Trending

.jpeg)
