शहर में ठंड ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। घना कोहरा गंगा घाटों और आसपास के मार्गों पर छाया हुआ है, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है और लोगों को धीमी गति से चलने को मजबूर होना पड़ रहा है।
कोहरे और ठंड के कारण गंगा घाटों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आम दिनों में चहल-पहल रहने वाले घाटों पर सुबह के समय बहुत कम लोग नजर आए। ठंडी हवाओं के चलते लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे।वहीं बाहर से काशी घूमने आए पर्यटकों ने इस मौसम का आनंद लिया।
पर्यटकों का कहना है कि वाराणसी में इस समय शिमला जैसी ठंड का अनुभव हो रहा है, जो उनके लिए यादगार बन गया है |मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Tags
Trending

.jpeg)
