युवा कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक संपन्न, नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष चंचल शर्मा का हुआ भव्य स्वागत

युवा कांग्रेस वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस ओम शुक्ला के आवास, ब्रह्मानंद कॉलोनी, दुर्गाकुंड में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करने और वर्तमान राजनीतिक हालात व जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक की विशेष उपलब्धि नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंचल शर्मा का स्वागत रहा। इस अवसर पर जिला व महानगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का भरोसा जताया।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस अधिवक्ता विकास सिंह ने की। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित यह बैठक संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवा कांग्रेस युवाओं की आवाज़ को सड़क से लेकर सदन तक मजबूती से उठाने का कार्य करती है। आने वाले समय में युवा कांग्रेस वाराणसी युवाओं, किसानों, बेरोजगारों और आम जनता के हितों को लेकर संघर्ष करेगी तथा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजबूती से आवाज़ उठाएगी। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया गया।नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस चंचल शर्मा ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश, राष्ट्रीय एवं जिला नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उनके लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन की नीतियों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करते हुए युवा कांग्रेस महानगर वाराणसी को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाया जाएगा। युवा कांग्रेस जनहित के मुद्दों पर युवाओं की आवाज़ बनकर संघर्ष करेगी।

बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव अनुपम राय ने किया, जबकि स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव ओम शंकर शुक्ला द्वारा किया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों और आगामी रणनीति की जानकारी मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया।इस अवसर पर जिला प्रभारी अर्शिया ख़ान, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस विकास सिंह, महानगर अध्यक्ष चंचल शर्मा, प्रदेश महासचिव ओमशंकर शुक्ला, महानगर उपाध्यक्ष मयंक चौबे, प्रदेश महासचिव अनुपम राय, रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष गोलू राय, कैंट विधानसभा अध्यक्ष धीरज सोनकर, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष मो. आदिल, दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष मो. जिशान, गोरख यादव, प्रदेश सचिव कुंवर यादव, नरेश सोनकर, अभिषेक चौरसिया, सोनू सोनकर, आनंद यादव, आदित्य उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post