अत्यधिक ठंड व शीतलहर के चलते वाराणसी में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल 23 व 24 दिसंबर को बंद

वाराणसी जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड, घने कोहरे और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में जिले के प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के सभी विद्यालयों को 23 दिसंबर 2025 और 24 दिसंबर 2025 को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप के अनुसार यह आदेश राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित सभी स्कूलों पर लागू होगा। इस दौरान छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी।हालांकि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों में विभागीय एवं अन्य आवश्यक कार्यों के लिए शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन यह निर्णय लिया है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post